Pre apply ipo Benefits in Hindi : IPO के फायदे और नुकसान – All Information

Pre apply ipo benefits in hindi : कंपनी आमतौर पर भविष्य के लिए पैसे जुटाने के लिए शेयर मार्केट में इक्विटी कैपिटल बढ़ाने के लिए शेरहोल्डर के पास पैसा मांगती हैं ,कपनी को ग्रो करने के लिए ऑफर यानी कि आईपीओ लॉन्च करती है।

IPO क्या होता है ?

IPO फुल फॉर्म (Initial public offer) आईपीओ का मतलब होता है कि कंपनी शुरुआत बिजनेस में ग्रो करने के लिए मार्केट में आती है, कंपनी में ज्यादा पैसा लाने के लिए कंपनी शेयर इश्यू करती है, और अपनी हिस्सेदारी देती है पैसा सर्वप्रथम कंपनी मार्केट में आईपीओ के द्वारा लाना पड़ता है । कंपनी आमतौर पर भविष्य के लिए पैसे जुटाने के लिए शेयर मार्केट में इक्विटी कैपिटल बढ़ाने के लिए शेरहोल्डर के पास पैसा मांगते हैं और निवेश को करने के लिए ऑफर यानी कि आईपीओ लॉन्च करती है।

आपको आसान भाषा में कहे तो एक प्राइवेट कंपनी को एक पब्लिक कंपनी में बदलने की अनोखा तरीका है । आईपीओ में प्राइवेट कंपनी NSE: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में अपना नाम शामिल करती है।

IPO के फायदे:

  • आईपीओ के लिए कंपनी और शेरहोल्डर के बीच में दोनों फायदा भी मिलता है और पैसा भी मिलता है।
  • आईपीओ आने से रकम आएंगे उसमें कंपनी की पूंजी बढ़ेगी और कंपनी में ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी।
  • आईपीओ आने से कंपनी की विश्वसनीय कंपनी बन जाती है।
  • आईपीओ आने से कंपनी बहुत बड़ा बदलाव भी आता है, कंपनी हर साल अपने प्रॉफिट-लॉस पूरा लिखा जोखा पब्लिक के सामने रखना पड़ता है।

IPO के नुकसान:

  • आईपीओ में कंपनी की शेयर कीमत घट भी सकती है, और शेयर होल्डर उनको नुकसान भुगतना पड़ता है शेर गिर जाए तो कंपनी वैल्यू पर गिर जाती है वह बड़ा नुकसान है।
  • कंपनी का प्रदर्शन पब्लिक के अनुसार अच्छा रिपोर्ट नहीं आया तो कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है नए निवेशकों को इसमें इन्वेस्ट करने मे भय लगता है।

IPO में निवेश कैसे करें!

  • आईपीओ में निवेश करने के लिए एक सटीक प्रक्रिया है जो मैं इस तरह आपको समझता हूं ।
  • सबसे पहले आपको अपना डिमैट अकाउंट ओपन करना पड़ता है ,और साथ ही साथ डिमैट अकाउंट के जरिए ट्रेडिंग अकाउंट भी खुलता पड़ता है।
  • डिमैट अकाउंट खुलवाने के बाद आपको ASBA प्रक्रिया आती है।
  • आईपीओ में निवेश करने से पहले आपको बैंक खाते में राशि ब्लॉक होती है सफल पेमेंट करके ही पैसा काटा जाता है ।
  • डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए अच्छे ब्रोकर को चुने जैसे की –
  • 1.angel one
  • 2.zerodha
  • 3.Grow
  • 4.upstox
  • 5.Dhan

IPO में निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें!

आईपीओ में निवेश से पहले आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए । जैसे की कंपनी कौन से सेक्टर में काम करती है, कंपनी की वार्षिक मुनाफा कितना होता है, हर साल कितना रेवेन्यू निकलता है, कौन सी प्रोडक्ट यानी की सर्विस देती है, यह सब जानकारी आपको होनी चाहिए।

  • कंपनी में पिछले साल का रिकॉर्ड आपको चेक करना चाहिए ।
  • कंपनी कितनी पुरानी है कितना कारोबार करती है वह जानना चाहिए।
  • कंपनी के पास कुल कितनी संपत्ति है।
  • कंपनी के अहम बात यह है कि कंपनी किस में खर्च करती है, और टैक्स भर पाई करती है ,बाद में कितना नेट प्रॉफिट कमा रही है उसे पर ज्यादा ध्यान रखें।
  • इस बात कही ध्यान रखें कंपनी में कितना डेट कर्ज कितना है और कंपनी का करज संपत्ति से कम होना चाहिए ।
  • कंपनी का संचालन कौन करता है ,और कितना साल का अनुभव है वह सब जानना जरूरी है।
  • कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए। लॉन्ग टर्म के लिए सही या गलत आपको जानकारी जुटानी चाहिए।

Conclusion :

इस आर्टिकल में मैंने आपको आईपीओ के बारे में आईपीओ क्या है, इसमें कौन सा जोखिम और कौन से फायदे है और नुकसान यह सभी आपको जानकारी दी इस लेख में पता चलता है कि आईपीएल में इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं।

Leave a Comment